बिहार सब्जी विकाश योजना

Bihar Sabji vikash yojana 2023 :इसका आवेदन कैसे करे अब खेती करने पर बिहार सरकार देगी 75 % अनुदान मिलेगी

Bihar Sabji vikash yojana

Bihar Sabji vikash yojana / सब्जी विकाश योजना किया है ? :-

Bihar Sabji vikash yojana बिहार सरकार यह योजना को लाया गया है। इस योजना के माधयम से सब्जी उगने पर सब्सिडी देने का योजना चलाया जा रहा है।इस योजना के द्वारा कुछ विशेष सब्जी उगाने पर अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इसमें आपको हरी गोवी (ब्रोकली), शिमला मिर्च , बीज रहित खीरा और बीज रहित बैगन इन सभीब पर ही 75 % अनुदान की राशि दी जाएगी।2023-24 के तहत आवेदन फ्रॉम निकला गया है। 10 अक्टूबर इसकी आवेदन की प्रक्रिया सुरु हो गयी है। इसका आवेदन केवल बिहार के किशन ही आवेदन कर सकते है।

  • बिहार सब्जी योजना 2023 की जानकारी:
योजना का नामबिहार सब्जी विकाश योजना
कँहा आरंभ की गयी है बिहार राज्य में अरंभा किया गया है
साल 2023 -24
आवेदन की प्रक्रिया ONLINE MODE
उद्देश्यमहंगी सब्जी पर अनुदान देना
लाभ बिहार के किसानो को महँगी सब्जी 75 % की अनुदान राशि मिलेगी। (विशेष सब्जियों पर)
OFFICIAL WEBSITE horticulture.bihar.gov.in
आवेदन की तिथि 10 अक्टूबर 2023
  • बिहार सब्जी विकास योजना का उद्देश्य : बिहार सरकार सब्जी विकास योजना का उद्देश्य यह है कि महंगी उगाने पर सब्सिडी प्रदान करना है ,जिसे महँगी सब्जी उगाने में बढ़ाव मिल सके। जिसे वह महँगी सब्जी उगाने प्रोत्साहित हो सके।महँगी सब्जी पर 75 % अनुदान राशि दे रही है जिसे आर्थिक तंगी की एह्सास न हो।
  • Sabji Vikas Yojana के अंतर्गत लाभ किन -किन जिला को दी जाएगी ?

Sabji Vikas Yojana के अंतर्गत लाभ पटना , मगध और तिरिहुल प्रमंडल के सभी किसान इस योजना का लाभ प्रपात कर पाएंगे

  • Sabji Vikas Yojana के अंतर्गत कौन -कौन सब्जियों उगाई जाएगी ? 

:- Sabji Vikas Yojana के अंतर्गत उगाने वाले सब्जी हरी गोभी , शिमला मिर्च , बीज रहित खीरा और बीज रहित बैंगन इत्यादि

  • Sabji Vikas Yojana के अंतर्गतआवेदन कौन-कौन कर सकता है ?

इस योजना का आवेदन केवल बिहार के(विशेष जिले पटना ,मगद और तिरिहुल प्रमंडल ) किसान की आवेदन कर सकते है। इन सभी जिले में खेती करना चाहते है। वैसे सब्जिओ की खेती करनी होगी जो महंगी होती है जैसे में हरी गोभी शिमला मिर्च बीज रहित खीरे ,बीज रहित बैगन ,इत्यादि का खेती करने में इच्छा रखते है। मूल रूप किशन जिसके पास अपने जमीन पर खेती करते हो। वही किशन सब्जी विकाश योजना 2023 -24 का लाभ ले सकते हैं

Bihar Sabji Vikas Yojana के लाभ किया हैं ?:

  • बिहार सरकार द्वारा महंगी सब्जी की खेती करने पर आपको सब्सिडी प्रदान किया जायेगा।
  • अनुदान दान की राशि सीधे अपके बैंक कहते दिया जायेगा।
  • इस योजना में केवल वैसे सब्जिओ की खेती करनी जिसकी बाजारों हमेसा महँगी रहती है।
  • महंगी खेती करने से किशानो के जीवन में बदलाव आएगा। जिसे किसान वैज्ञानिक धन खेती कर पाएंगे,और वैज्ञानिक ढंग कहते करने पर अच्छी उपज कर पाएंगे और काम लगत में खेती कर पाएंगे।
  • हरी गोभी ,शिमला मिर्च ,बीज रहित खीरे ,बीज रहित बैगन अदि महानी सब्जी पर आपको 75 % तक छूट दी जाएगी।
  • उगाई हुई सब्जी सरकार द्वारा ही आपसे खरिडी ली जाएगी।

बिहार सब्जी विकास योजना के लिए जरुरी दस्तावेज कौन कौन से हैं ?

  • बिहार सब्जी विकाश योजना को आवेदन करने के लिए स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी चाहिए।
  • इस योजना को आवेदन करने के लिए आपके पास खुद का जमी होना जिसमे अप्प खेती कर पाएंगे।
  • जमीन पर मालिकाना हक़ आपका होना जरुरी होगा। आवेदन करते समाय आपका इसकी दक्षता देनी पड़ेगी।
  • किसान इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए पात्र होंगे।

बिहार सब्जी विकास योजना को आवेदन कैसे करे ?

:- जो भी किशन किशन महंगी खेती करने के लिए इच्छुक हैं वह STEP BY STEP फॉलो करके वेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले Bihar Sabji Vikas Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर horticulture.bihar.gov.in जाना होगा।
  • इसके बाद आपका होम पेज खिलेगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रॉल करके निचे जाने होगा फिर आपको सब्जी विकाश योजना के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका आवेदन फ्रॉम खुल जायेगा ,उस फ्रॉम को आपको अच्छे तरिके भर लेना है और भरने के बाद दुबारा चेक कर लेना है क्योकि एकक बार समीत करने के बाद दुबारा से कररेक्शन नहीं होगा।
  • फिर आपको सभी मांगे गए दस्तवेज को उपलोआड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करके सुमित कर देना है
  • इस तरह से आपका आवेदन हो जाएगा।
  • आवेदन sucessfull होने के बाद आपको उसका प्रिंटआउट ले लेना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress