How to apply PM Vishwakarma yojana /pradhanmantri vishwakrma yojana kiya

              PM   विश्वकर्मा  योजना किया है और किसे मिलेगा इसका लाभ?      

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73 वे जन्म दिवश पर  PM VISHWAKARMA YOJANA  स्किम लॉन्च किया

सरकार का गारंटी है कि इस योजना का लाभ देश के जरुरतमंदो और गरीब वर्ग को मिलेगा

इस  साल सत्रांत दिवश पर रास्ट्रीय को सम्बोदित करते हुए परम्परिक कार्य वाले लोग को लाभ पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा SKIM को  लागु करने

कि घासना  कि  गयी ।

ऐसे  में सबसे बड़ा प्रश्न उठात है कि इस स्किम लाभ किन लोगो को मिलेगा ,कैसे और कितना मिलेगा ?

15 अगस्त को लाला किला भासन में प्रधान मंत्री नरेंद्र बोला था कि विश्वकर्मा जयंती के दिन 17 सितम्बर को 13 -15 हजार करोड़ से विश्वकर्मा योजना को लांचा कि जाएगी .

इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना है । इस योजना के तहत परमम्परिक कौसल वाले लोगो को मदद दिया करेगी । इस योजना को 16 अगस्त बिल की मंजूरी दी गयी । इस योजना का प्रावधान 13000 करोड़ दिया गया । ये योजना अगले पांच साल चलेगी यानी 2023-24 से 2027-28 तक लागु रहेगी ।

  • PM विश्वकर्मा योजना  में उत्तर प्रदेश के कारीगारो ने अट्टम निर्भर एवं कार्य शुरू कर दिए हैं ,17 सितम्बर से आवेदन शुरू हो गयी थी जिसमे अभी तक 76 हजार से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके है ,जिसमे 42 हजार से ज्यादा दर्जी है ,जिसका सत्यापन भी शुरू हो चूका हैं

 * किन – किन  लोगो मिलेगा योजना का लाभ?

  •  बढ़य
  • सोनार
  • कुम्भार
  • मूर्तिकार / पत्थर से गढ़ने वाले 
  • चामरकार 
  • राजमिस्त्री
  • बुनकर में ( चाटय/ झाड़ू / रस्सी कटाने वाले )
  • परम्परिक खिलौना निर्माता
  • नाई
  • मालाकार
  • धोबी
  • दर्जी
  • मछली पकड़ने  जाल बुनकर
  • नाव निर्माता
  • कवच बनाने वाला
  • लोहार
  • टाला बनाने वाला

प्रधानमंत्री  विश्वकर्मा योजना के द्वारा कारीगरों और हस्तशिल्प कारीगरों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान  मिलेगा .

इन लोगो को पहले क़िस्त में एक लाख 

तक बिना ब्याज का दिया जाएगा । इसके बाद दूसरा चरण में पांच  % ब्याज  में दिया दर के साथ  दो लाख दिया जाएगा।

प्रशिछण और आर्थिक सहायता :

केंद्रीय मंत्री  अश्विन वैष्ण्व ने PM विश्वकर्मा स्किम जानकारी देते हुए मिडिया को बताया कि इस योजना द्वारा कारीगरों को प्रसिच्छित भी किया जाएगा ।

इसकी प्रशिछण  पहलुओ में दिया जाएगा

  1. बुनयादी
  2. उन्नत प्रशिछण

प्रशिणार्थियों को प्रतिदिन  500 रुपया कि आर्थिक सहायता दी जाएगी और ओधौगिक उपकरण खरीदने के लिए 15000 रूपया का धन दिया जाएगा ।

इस योजना द्वारा 5 लाख परिवार को मदद दी जाएगी , 5 वर्ष में 30 लाख परिवार को मदद दिया जाएगा ।

*कब से लागु होगी  और  कहाँ करे आवेदन 

इस योजना और इसके आवेदन करने की पूरी जानकारी  step by step फॉलो करे

step 1; pmvishwakarma.gov.in/Login

step 2; मोबाइल और आधार verification ; आवेदक  को अपना मोबाइल  और आधार verify करना होगा ।

step 3 ; पंजीकृत  करना पंजीयन फ्रॉम के ज़रिए आवेदन , आवेदक कर पाएंगे . ग्राम पंचायत और शहरी निकाय प्रगिया पर भी हो सकता है ,

ONLINE APPLY कर सकते है ।

step 4 ; आवेदक इसके बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सटिफिकेट और  पहचान पात्र डोनलोड कर सकते है

step 5 ; आखरी चरण कुशलता के अनुसार आवेदक आवेदन कर सकते है । आवेदन दाखिल होने के बाद तीन चरणों वेरिफिकेशन की प्रक्रिया  पूरी होगी ।

उसके बाद आवेदक को लाभ मिलेगा ।

Apply now : click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress