पराली प्रोत्साहन योजना

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 : किसानो के लिए बड़ी खुश खबरी ,पराली नहीं जलने पर देगी 1000 रुपये , कैसे करे आवेदन !

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 : किसानो के लिए बड़ी खुश खबरी ,पराली नहीं जलने पर देगी 1000 रुपये , कैसे करे आवेदन ,अगर अपना हरियाणा में रहते हैं और आप किसान हैं तो आपको पराली नहीं जलाने पर प्रति एकड़ साकार 1000 हजार रुपये की राशि देगी हरियाणा सरकार।

हम सभी जानते हैं की हरियाणा में धान की कटाई बहुत ही जोरो सोर से चल रहा हैं ,धान और पराली को अलग करने के बाद किसान खेतो में ही जला दिया करते हैं ,जिसे पराली के जलने के कारण बहुत ज्यादा आस – पास के जगहों पर प्रदुषण के कारण उसके समीप रहने वाले जीव – जन्तु को सास लेने में बहुत ही तकलीफ होती हैं। जिसे दिन -प्रति दिने पक्षी ,पशु लुपत हो रहे हैं और हमार पर्यावरण भी बहुत ज्यादा दूषित हो रहा हैं ,जिसको धयान में रखते हुए हरियाणा सरकार बहुत ही बड़ा कदम उठाया हैं और कहा हैं की पराली प्रोत्साहन योजन 2023 तहत अगर किसान पराली को खेत में नहीं जलाता हैं तो उसे प्रति एकड़ 1000 रुपये की राशी भुक्तान किया जायेगा। लोगो को सरकार द्वारा किशानो प्रालि खरीदने के प्रोत्साहित किया जा रहा हैं

अगर आप भी हरियाणा के किसान हैं तो आप भी पराली को बेच कर पैसा कमा सकते हैं ,कैसे करे आवेदन ,जानिए पूरी जानकारी

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023

योजना का नाम – हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023

किसके द्वारा शुरू की गयी हैं – CM मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गयी हैं

किसको मिलेगा लाभ – हरियाणा राज्य के किसानो को

योजना का उद्देश्य – पराली जलने से होने वाले प्रदुषण को रोकथाम करने के लिए प्रेरित करना प्रोत्साहन राशि प्रदान करना

प्रोत्साहन की राशि -प्रति एकड़ 1000 रूपये

आवेदन प्रक्रिया :- ONLINE

OFFICIAL WEBSITE :- agriharyana.gov.in

पराली प्रोत्साहन योजन के लाभ

  • हरियाणा सरकार द्वारा प्रदुषण को काम करने के लिए पराली प्रोत्साहन योजन को शुरू किया गया हैं इस
  • इस योजना के द्वारा किसानो से सरकार पराली खरीद हैं
  • पराली प्रोत्साहन योजन तहत प्रति एकड़ 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही हैं
  • पराली सरकार से 50 रूपये प्रति किवंटल खरीद रही है
  • इस योजना के द्वारा पराली न जलाने रोकने को बोल कर प्रोत्साहित करना और परिवारण शुद्ध बनाना है

पराली प्रोत्साहन योजन के पात्रता :

  • आवेदक हरियाणा राज्य में रहने वाला स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • उसकी खुद की अपनी जमीन होना चाहिए।
  • आवेदक बैंक खाता आधार और मोबाइल न लिंक होना चाहिए

पराली प्रोत्साहन योजन आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • खेत की खतियानी दस्तवेज
  • स्थाई निवासी प्रमाण पात्र \=
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजन का कैसे करे आवेदन

  • पराली प्रोत्साहन योजन को आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट agriharyana.gov.inपर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको schemes विकल्प को चयन करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रशन फ्रॉम खुल जाएगा उसमे मांगे सभी जानकारी भरने के बाद आपको का रजिस्ट्रेसन प्रक्रिया को पूरा कर लेना हैं
  • उसके बाद आवेदन फ्रॉम खुलेगा ,उसमे मांगे गए सभी जानकारी भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देना हैं
  • उसके बाद आपको समिट कर देना होगा।
  • इस तरह आवेदन की प्रक्रिया सफलता प्रवक हो जाएगा।
  • उसका प्रिंट आउट ले लेना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress