RASHTRIYA PRIVARIK LABHA YOJANA 2023 : राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 

RASHTRIYA PRIVARIK LABHA YOJANA 2023

RASHTRIYA PRIVARIK LABHA YOJANA 2023 /राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना :- हमारे देश के कई ऐसे गरीब परिवार जिनके घर में कमाने वाला सदस्य या मुखिया की मौत हो जाती है और तब परिवार भरण पोषण करने में काफी दिकत होने लगाती है ,इस समस्या को देखते हुए सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना/RASHTRIYA PRIVARIK LABHA YOJANA 2023  की शरुआत की है ताकि वित्तीय रूप सरकार उन परिवार की सहायता कर सके। जिसमे गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारो 30000 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाआपको आवेदन करने से पहले कुछ बातो को जान लेना आवस्यक है ,जिसमे जो परिवार मुखिया की मृत्यु 18 -60 बिच हो चूका है , उसी परिवार के सदस्य ही आवेदन कर सकता है। और आवेदक राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। इस योजना में शहरी क्षेत्र आवेदक का वार्षिक आय 56000 रुपया से जादा नहीं होना चाहिए एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक की वार्षिक आय 46000 रुपया से जादा नहीं होना चाहिए। आवेदन करने के 45 दिन के पश्चात ही आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता:-

  • उत्तर प्रदेश राज्य स्थाई निवासी होना चाहिए। NFBS में आवेदन के लिए.
  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत परिवार के मुखिया मृत्यु हो चूका होना चाहिए तभी ही इस योजना को आवेदन कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा निचे जीवन वपन करेने वाले परिवार ही केवल लाभ ले सकता हैं।
  • मुखिया के एक साल के मृत्यु के भीतर ही आवेदन कर सकते हैं।

RASHTRIYA PRIVARIK LABHA YOJANA महत्वपूर्ण दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल न
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मुखिया की जन्म प्रमाण पत्र
  • मुखिया की मृत्यू प्रमाण पत्र
  • मृतक की आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता

RASHTRIYA PRIVARIK LABHA YOJANA/राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का आवेदन कैसे करे ?

  • RASHTRIYA PRIVARIK LABHA YOJANA को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट परnfbs.upsdc.gov.in जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना होम पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद आवेदन पर जाकर नया पंजीकरण को बिकल्प को चयन कर लेना है
  • इसके बाद पंजीकरण फ्रॉम में सभी जानकारी भरने के बाद आपको पंजीकृत कर लेना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फ्रॉम खुल जायेगा। उसमें मांगे जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स्ट कर देना हैं
  • फिर से आपके सामने दुबारा वही जानकारी मांगी जाएगी दस्तवेज के साथ सभी दस्तवेज एवं फोटो ,SIGNATURE अदि सभी दस्तावेज सभी को उपलोआड कर देना होगा।
  • उसके बाद NEXT पर क्लिक कर देना हैं
  • उसके बाद फाइनल SABMITION पेज खुल जाएगा। ,
  • फिर आपको CAPTCHA भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है ,इस तरह से आपका आवेदन सफलता परुवक आवेदन हो जायेगा।
  • फिर सफल हो जाने के बाद एक प्रिंट आउट कर लेनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Stack By Flawless Themes. Powered By WordPress