झारखण्ड सरकार दे रहा है किसानो को 90 प्रतिशत की अनुदान की राशि ,जो किशन सूखे की मार को झेला रहा है ,रवि फसल में बीज की के खर्चे के लिए केंद्र को योजना बना कर दे दिया गया हैं ,केंद्र की और अनुमति मिलाने का इन्तिज़ार कर रही है ,अनुमति मिलते ही इस अनुदान राशि को बितरण करना शुरू कर देगी।
इस योजना का सबसे बड़ा उद्देस्य 90 प्रतिसत अनुदानक के राशि में बीज का बितरण करना है ,इस विषय में कृषि बिभाग से एक प्रस्ताव कृषि बिभाग को एक प्रस्ताव रखा गया। जहा अनुमति मिलते ही वित्त बिभाग को भेजा जायेगा। इसके बाद केबिनेट की मजूरी के लिए भेजा जायेगा। मजूरी मिलते ही इस योजना को लागु कर दिया जाएग।
राज्य में रवि फसल का सीजन चल रहा हैं ,इस वक्त राज्य के किशान रवि फसल की रोपाई चल रहा। जिसे उम्मीद किया जा रहा है की इस योजना को जल्द की जाएगी
इस योजना के द्वारा किशानो को बेहतर से बेहतर नशल के बीज दिए जाएंगे। झारखण्ड राज्य के किशानो द्वारा सरसो ,गेहू और मशहूर बीज की मांग की जा रही है ,किशानो को मांग को दरखते हुए। सरकार ने बीज के आपूर्ति के लिए रास्ट्रीय बीज बिभाग सूचना दे दिया गया हैं
- कैसे मिलेगा इस योजना के द्वारा बीज ?
झारखण्ड राज्य के जो भी किशानो अनुदान पर बीज लेना में इच्छुक हैं ,उसे. ऑनलाइन रजिस्टेशन करना होगा। अभी झारखण्ड राज्य के 19 लाख किशानो रजिस्टशन कर लिया गया हैं